15.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी सहित दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

शामली: जंगल ग्राम हुरमजपुर से पुलिस मुठभेड़ के दौरान 50,000 रूपये का ईनामी कुख्यात शातिर बदमाश विपुल उर्फ खुनी व इसका साथी शत्रु को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अस्लाह व कारतूस बरामद हुए हैं, जिसके सम्बन्ध में थाना कांधला पर मु0अ0सं0 382/17 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं 383/17 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट व मु0अ0सं0 384/17 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गिरफतार अभि0 विपुल उर्फ खूनी द्वारा दिनांक 31.02.17 को जनपद सहारनपुर में ग्राम मानपुर पहल थाना गंगोह जनपद सहारपुर में ग्राम प्रधान राकेश बाला कि दिन दहाडे हत्या की गई । दिनांक 30.05.17 को ग्राम पीनना के सर्व यूपी ग्रामीण बैंक से अपने गिरोह के साथ दिन दहाडे 07 लाख 56 हजार रूपये की लूट की गई। जनपद मु0नगर थाना खतौली में बहुचर्चित राजू वालमिकी हत्याकाण्ड को भी अन्जाम देकर जनपद शामली तथा आसपास के जनपदों में सनसनी फैला दी थी, तथा इसी क्रम में शामली व आसपास के व्यापारियों से रंगदारी वसूलने की भी घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया।
1- सागर एवं सौरव हत्या करनी थी।
2- राहुल सांडू की पुलिस कस्टड़ी में हत्या करने की फिराक में था इसको शक था की यशपाल राठी हत्या में राहुल सांडू का हाथ था।
3- योगेश भदोडा के द्वारा पूर्वाचंल में किसी की हत्या के सम्बन्ध में इससे सम्पर्क किया गया था इस सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
4- यह किसी बडी लूट की घटना को अंजाम देना चाह रहा था जिसमें बडे सरार्फ, बैकों को टारगेट करने का प्लान था।
5- इसके द्वारा गांव में बिटटू से रंगदारी मांगी गई थी तथा उसकी हत्या का प्लान था।
6- अपने गांव के ग्राम प्रधानपति अक्षय व उसके परिजनों को भी मारने की फिराक में था।
7- सागर की मां बबली की हत्या करने की फिराक में था।
8- गांव में अशोक को मारने की फिराक में था, जो पिछले हत्या के मुकदमें में गवाह है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- विपुल उर्फ खुन्नी पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी ग्राम भभीसा थाना कांधला, जनपद शामली।
2- शत्रु पुत्र बलजोर निवासी ग्राम सोहरम थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर।

बरामदगी
1- 01 पिस्टल 30 बोर मय 30 कारतूस जीवित।
2- 02 पिस्टल 9 एमएम मय 34 कारतूस जीवित व 03 खोखा कारतूस।
3- 01 पिस्टल 32 बोर मय 30 जिन्दा कारतूस।
4- 04 मोबाईल फोन।
5- 27000 रूपये

गिरफ्तार अभियुक्त विपुल उर्फ खूनी का अपराधिक इतिहास:-
1- मु0अ0सं0 458/05 धारा 147,148,149,323,452,504 भादंवि थाना कांधला जनपद शामली।
2- मु0अ0सं0 888/08 धारा 302,120बी भदंवि थाना कोतवाली शामली, जनपद शामली।
3- मु0अ0सं0 94/09 धारा 392,411 भादवि थाना खेकडा, जनपद बागपत।
4- मु0अ0सं0 54/11 धारा 110 द0प्र0सं0 थाना कांधला जनपद शामली।
5- मु0अ0सं0 345/13 धारा 307 भदंवि थाना कांधला, जनपद शामली।
6- मु0अ0सं0 34/13 धारा 392,411 भादवि थाना खेकडा, जनपद बागपत।
7- मु0अ0सं0 98/13 धारा 392,411 भदंवि थाना कोतवाली शामली, जनपद शामली।
8- मु0अ0सं0 22/13 धारा 2/3 गंैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली शामली, जनपद शामली।
9- मु0अ0सं0 221/13 धारा 2/3 गंैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली शामली, जनपद शामली।
10- मु0अ0सं0 252/13, धारा 307 भादवि थाना सरधना, जनपद मेरठ।
11- मु0अ0सं0 253/13, धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सरधना, जनपद मेरठ।
12- मु0अ0सं0 24/14, धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना आदर्शमण्ड़ी, जनपद मेरठ।
13- मु0अ0सं0 472/14 धारा 364ए,366120बी भादवि थाना खेकडा, जनपद बागपत।
14- मु0अ0सं0 280/14 धारा 147,148,149,302,307,452,504 भादंवि थाना कांधला जनपद शामली।
15- मु0अ0सं0 23/14, धारा 302 भादंवि थाना रमाला, जनपद बागपत।
16- मु0अ0सं0 01/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कांधला जनपद शामली।
17- मु0अ0सं0 244/16, धारा 411ए,414ए,307 भादंवि थाना कांधला जनपद शामली।
18- मु0अ0सं0 245/16, धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना कांधला जनपद शामली।
19- मु0अ0सं0 246/16, धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कांधला जनपद शामली।
20- मु0अ0सं0 288/16, धारा 386 भादवि थाना कांधला जनपद शामली।
21- मु0अ0सं0 129/09 धारा 379,411 भादवि थाना पाण्डव नगर, दिल्ली।
22- मु0अ0सं0 09/11 धारा 394,395,397 भादंवि व 25/27 थाना ज्योतिनगर शाहदरा दिल्ली।
23- मु0अ0सं0 03/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना स्पेशल सैल लोधी कालोनी दिल्ली।
24- मु0अ0सं0 224/17, धारा 307 भादंवि थाना शाहपुर जनपद मु0नगर।
25- मु0अ0सं0 225/17, धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना शाहपुर जनपद मु0नगर।
26- मु0अ0सं0 149/17, धारा 302 भादंवि थाना गंगोह जनपद सहारनपुर।
27- मु0अ0सं0 208/17 धारा 384 भदंवि थाना कांधला, जनपद शामली।
28- मु0अ0सं0 676/16 धारा 307, भदंवि थाना कांधला, जनपद शामली।
29- मु0अ0सं0 506/17, धारा 302 भादंवि थाना खतौली, जनपद मु0नगर।
30- मु0अ0सं0 1060/17, धारा 395,397 भादंवि थाना कोतवाली, जनपद मु0नगर।
31- मु0अ0सं0 382/17, धारा 307 भदंवि थाना कांधला, जनपद शामली।
32- मु0अ0सं0 383/17, धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना कांधला, जनपद शामली।

अभि0 विपुल उर्फ खूनी उपरोक्त के गैग के सदस्यो के नाम
1) राहुल उर्फ बोसी पुत्र नेत्रपाल नि0 भभीसा थाना कांधला जिला शामली
2) हरेंद्र पुत्र वीर सिंह नि0 कांजर हेडी थाना बाबरी जिला शामली
3) शत्रु पुत्र बलजोर नि0 सोहरम थाना शाहपुर मु0नगर
4) रामबीर पुत्र सुखवीर नि0 ग्राम पीरखेडा थाना झिझाना जिला शामली
5) राजीव उर्फ छोटू पुत्र सोनू नि0 मौ0 रामनगर कस्बा व थाना बडौत बागपत
6) अमित पुत्र सत्यप्रकाश नि0 मौ0 रामनगर कस्बा व थाना बडौत बागपत

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More