गौतमबुद्धनगर: थाना कासना पुलिस द्वारा सूचना पर चाईफाई कासना नोयडा रोड पर चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट मारूति कार को चेक करने के लिये रोका गया, जिस पर कार मंे सवार बदमाशांे ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी जिससे उ0नि0 श्री सतीश चन्द्र के पेट मंे गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिससे एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया तथा अन्य तीन बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये।
घायल बदमाश की उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते मंे मृत्यु हो गयी। मारे गये बदमाश की पहचान 50 हजार रूपये का इनामियां अपराधी सुमित उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र करमे निवासी चिरचिटा थाना बलनी जिला बागपत के रूप मंे हुई। उ0नि0 को उपचार हेेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । अभियुक्त के कब्जे से माह सितम्बर में शराब ठेके पर तैनात दो गार्डो की हत्या कर लूटी गयी एक 315 बोर रायफल व एक पिस्टल 32 बोर, जीवित व खोखा कारतूस तथा मारूती स्विफ्ट कार बिना नम्बर की बरामद हुयी।
मारा गया बदमाश
1-सुमित पुत्र करमे निवासी चिरचिटा थाना बलनी जिला बागपत।
बरामदगी
1-एक 315 बोर रायफल
2-एक पिस्टल 32 बोर
3-मारूती स्विफ्ट कार बिना नम्बर