बुलन्दशहर: सीओ सिकन्दराबाद व स्वाट टीम द्वारा वांछित अपराधी की तलाश में सिकन्द्राबाद की ओर से बराल की तरफ जा रहे थे, संतपुरा चैकी से पहले बराल की ओर एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति अचानक पुलिस टीम की गाड़ी देखकर अपनी मोटर साइकिल को पीछे मोड़कर भागने लगे। संदेह होने पर रात्रि 3.00 बजे पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया एवं आरटी सेट से नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गयी। क्षेत्राधिकारी सिकन्दराबाद व स्वाट टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। सूचना पर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर बराल नहर की तरफ से आ गये। भाग रहे मोटर साइकिल सवार बदमाशों द्वारा सामने से भी पुलिस की गाड़ियाॅ आती देख संतपुरा पहली नहर पार करते ही गाड़ी गिराकर आड़ लेकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे। बदमाशों द्वारा फायरिंग करते देख अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन श्री प्रशान्त कुमार व एसएसपी द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण हेतु चेतावनी दी गयी किन्तु बदमाशों द्वारा फायरिंग जारी रखी गयी। बदमाशों द्वारा किये गये फायर से अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन व एसएसपी एवं क्षेत्राधिकारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किये गये। बदमाशों की ओर से फायरिंग बंद होने पर देखने पर नहर के बीच सूखी पटरी पर एक बदमाश घायल अवस्था में पड़ा मिला तथा एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जहाॅ उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बदमाश की शिनाख्त सोनू कुमार पुत्र मोती नि0 448 जवां थाना सिकन्दरपुर अलीगढ के रूप मे हुयी, जिसके पास से 9020 रूपये, आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, एक रायफल फैक्ट्री मेड 315 बोर, 7 जीवित कारतूस, एक तमन्चा 315 बोर, 4 खोखा कारतूस, 1 जीवित कारतूस, एक मोटर साइकिल, बरामद हुये। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जहाॅ डक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि मृतक बदमाश सोनू शातिर किस्म के अपराधी था जिसके द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर जनपद बुलन्दशहर व अलीगढ़ मंे डकैती की कई घटनाओ को अंजाम दिया गया है। मृतक बदमाश सहित लुटेरो का एक गिरोह है। इस गिरोह में कई सदस्य है। मृतक बदमाश की गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
मृतक बदमाश
1-सोनू कुमार पुत्र मोती नि0 448 जवां सिकन्दरपुर जनपद अलीगढ़।
बरामदगी
1-9020 रूपये
2-आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड
3-एक रायफल फैक्ट्री मेड 315 बोर, 7 जीवित कारतूस
4-एक तमन्चा 315 बोर, 4 खोखा कारतूस, 1 जीवित कारतूस
-3-
5- एक मोटर साइकिल
सोनू पुत्र मोतीराम का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0-1960/17 धारा 395/397/412 भादवि थाना को0देहात बुलन्दशहर
2. मु0अ0सं0-1961 /17 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना को0देहात बुलन्दशहर
3. मु0अ0सं0-497/2017 धारा 395/397 भादवि थाना ककोड बुलन्दशहर
4. मु0अ0सं0-499/2017 धारा 395/397/412 भादवि थाना ककोड बुलन्दशहर
5. मु0अ0सं0-514/2017 धारा 395/397 भादवि थाना ककोड बुलन्दशहर
6. मु0अ0सं0-519/17 धारा 395/397 भादवि थाना ककोड बुलन्दशहर
7. मु0अ0सं0-429/2017 धारा 395 भादवि थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर
8. मु0अ0सं0-224/11 धारा 395/397/411 भादवि थाना छतारी बुलन्दशहर
9. मु0अ0सं0-233/11 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना छतारी बुलन्दशहर
10. मु0अ0सं0-190/09 धारा 457/380 भादवि थाना गभाना अलीगढ
11. मु0अ0सं0-194/09 धारा 394 भादवि थाना गभाना अलीगढ
12. मु0अ0सं0-198/09 धारा 307 भादवि थाना गभाना अलीगढ
13. मु0अ0सं0-201/09 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गभाना अलीगढ
14. मु0अ0सं0-159/10 धारा 392/411 भादवि थाना जवां अलीगढ
15. मु0अ0सं0-185/10 धारा 307 भादवि थाना जवां अलीगढ
16. मु0अ0सं0-569/11 धारा 457/380 भादवि थाना जवां अलीगढ
17. मु0अ0सं0-479/11 धारा 457/380 भादवि थाना जवां अलीगढ
18. मु0अ0सं0-94/14 धारा 395/397/412 भादवि थाना खैर अलीगढ
19. मु0अ0सं0-219/14 धारा 18/22 एनडीपीएस एक्ट थाना खैर अलीगढ
20. मु0अ0सं0-51/17 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना जवां अलीगढ
21. मु0अ0सं0-74/17 धारा 41/102 द0प्र0सं0 थाना जवां अलीगढ
22. मु0अ0सं0-403/12 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना जवां अलीगढ
23. मु0अ0सं0-254/10 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना जवां अलीगढ