जौनपुर: स्वाट टीम व थाना सरायख्वाजा की पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मखमेलपुर नहर पुलिया से मुठभेड़ के उपरांत चार बदमाशों राशिद अंसारी, किशन कुमार, मो0 इरफान व अफसर खाॅ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चार तमंचे, 4 जीवित व 4 खोखा कारतूस, लाल मिर्ची का बुरादा, मोटर साइकिल व बोलेरो, बैगनआर तथा लूट के 53,800 रूपये, लूट के रूपयों से खरीदे गये 5 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ पर अभियुक्तों ने थाना खुटहन में मार्च के महीने में बोलेरो से ओवरटेल कर व्यापारी से लूट की थी । उसके बाद थाना सरायख्वाजा में जपटापुर पेट्रोल व जेठपुरा मल्हनी रोड पर आखों में मिर्ची डालकर लूट की गयी थी। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त राशिद अंसारी मिर्ची गैंग का सरगना है जिसमें विरूद्ध जनपद जौनपुर के विभिन्न थानों पर लूट, धोखाधडी, आम्र्स एक्ट, हत्या का प्रयास आदि के 8 अभियोग पंजीकृत हैं तथा इसकी गिरफ्तारी पर 5000 रूपये का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त मो0 इरफान के विरूद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत है ।
इस संबंध में थाना सरायख्वाजा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राशिद अंसारी उर्फ मोनू निवासी पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।
2- किशन कुमार निवासी ग्राम पटेलनगर वार्ड नं0 11 थाना बरहज जनपद देवरिया।
3-मो0 इरफान निवासी ग्राम इराकियाना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर ।
4-अफसर खाॅ निवासी ग्राम बाराकला थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।
बरामदगी
1-4 तमंचे 315 बोर, 4 जीवित व 4 खोखा कारतूस
2-एक एलईडी टीवी
3-एक बोलेरो
4-एक बैगनआर
5-एक मोटर साइकिल
6-53800 रूपये
7-मिर्ची पाउडर
8-एक लूट की मोबाइन फोन
9-लूट के पैसों से खरीदे गये 5 मोबाइल फोन