एटा: थाना निधौलीकला व पिलुआ पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर चेंिकग के दौरान पलिया चैराहे पर मुठभेड़ में दो बदमाशों अशोक व गुड्डू को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया, जिन्हें उपचार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है। बदमाशों के कब्जे से दो रायफलें 303 सरकारी व 8 खोखा कारतूस तथा 2 जीवित कारतूस 303 बोर व एक मोटर साइकिल बिना नम्बर बरामद हुई। बदमाशों की फायरिंग से थाना प्रभारी निधौली कला श्री राकेश कुमार सिंह व थाना प्रभारी पिलुवा श्री सुधीर कुमार सिंह गोली लगने से घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनंाक 10.09.17 को आरक्षी सुखवीर सिंह व होमगार्ड दानवीर सिंह से ग्राम सभापुर में सम्मन तामीला के दौरान अचानक जानलेवा हमला करके उक्त बदमाशों द्वारा बरामद रायफलें व कारतूस लूट लिये गये थे। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरूद्ध थाना निधौलीकला व पिलुआ पर गम्भीर अपराध के कई अभियोग पंजीकृत हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-गुड्डू पुत्र कल्लू निवासी सभापुर थाना निधौली कला जनपद एटा।
2-अशोक पुत्र रूकमपाल सिंह निवासी सभापुर थाना निधौली कला जनपद एटा।
बरामदगी
1-दो रायफलें 303 बोर
2-2 जीवित व 8 खोखा कारतूस
3-एक मोटर साइकिल बिना नम्बर