चित्रकूट: थाना क्षेत्र मानिकपुर पुलिस को सूचना मिली कि आईएस-262 बबुली कोल अपने गैंग के साथ मरबड़िया जंगल में मौजूद है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी मऊ के नेतृत्व में एन्टी डकैती टीम एवं अन्य पुलिस टीमें मरबड़िया जंगल पहंुची और डकैत गैंग की स्थिति स्पष्ट होने पर आत्मसमर्पण हेतु ललकारा गया, डकैतों द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गयी। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें बबुली कोल का दाहिना हाथ शार्प शूटर शारदा कोल मुठभेड़ में मारा गया। मारे गये डकैत के पास से एक .303 बोर सरकारी रायफल नं0 सी-5401, भारी मात्रा जीवित व खोखा कारतूस तथा .30 स्प्रिंग के कारतूस का पट्टा एवं खोखा कारतूस बरामद हुए। मुठभेड़ में गैंग के कुछ अन्य सदस्य घायल होने की सूचना है, जिनकी तलाश की जा रही है।
मारे गये डकैत के विरूद्ध थाना मानिकपुर, मारकुण्डी व कोतवाली कर्वी पर 10 जघन्य अभियोग पंजीकृत हैं तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा द्वारा 12,000 रूपये का पुरस्कार घोषित था। यह अपराधी वर्ष 2013 में जेल भेजा गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद बलखड़िया गैंग में शामिल होकर फरार हो गया था। वर्तमान में यह थाना मानिकपुर, मारकुण्डी एवं कोतवाली कर्वी के 5 अभियोगों में वांछित चल रहा था।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 24-08-2017 को औदर पुरवा में हुई मुठभेड़ में यह डकैत उ0नि0 श्री जय प्रकाश सिंह को गोली मारने के सम्मिलित था तथा बबुली कोल एवं लवलेश कोल के घायल होने के बाद उन्हें असलहों सहित सहारा देकर जंगलों की तरफ भाग निकला था।
अब तक अभियान के दौरान चित्रकूट पुलिस द्वारा गैंग के तीन नम्बरी असलहे (02 पुलिस की लूटी गयी सरकारी रायफलें, 01 थर्टी स्प्रिंग सेमी आटोमेटिक रायफल) तथा 02 रायफल 315 बोर बरामद की जा चुकी है। काॅम्बिंग जारी है ।
इसी क्रम में दिनांक 04-09-2017 को थाना मानिकपुर द्वारा सूचना के आधार पर बेधक के जंगल में पलकिया नदी घाट पर मुठभेड़ के दौरान डकैत किशोरा को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक 12 बोर देशी बन्दूक, 7 जीवित व खोखा कारतूस बरामद हुए। काॅम्बिंग जारी है।
मारा गया डकैत
1-शारदा कोल पुत्र चन्द्रपाल कोल निवासी निही चिरैया थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट।
बरामदगी
1-एक .303 बोर सरकारी रायफल नं0 सी-5401, भारी मात्रा जीवित व खोखा कारतूस
2-.30 स्प्रिंग के कारतूस का पट्टा एवं खोखा कारतूस
गिरफ्तार डकैत
1-किशोरा पुत्र सद्धू निवासी ग्राम खाॅच थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट ।
बरामदगी
1-एक 12 बोर देशी बन्दूक, 7 जीवित व खोखा कारतूस
3 comments