मुज्जफ्रनगर: थाना खतौली एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस चैकी भंगेला के पास वाहन चेकिगं के दौरान स्वीफ्ट डिजायर कार को रोका गया। कार में सवार बदमाश पुलिस कर्मियों से घिरा देखकर पुलिस पार्टी पर फायरिगं करते हुये मुज्जफ्रनगर की तरफ भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिगं के दौरान एक बदमाश की गोली लगने के कारण मृत्यु हो गयी तथा दूसरा अज्ञात बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग गया।
मृतक बदमाश की शिनाख्त जानू उर्फ जान मोहम्मद पुत्र इकबाल नि0 पट्टी भोजान कस्बा व थाना दोघट जनपद बागपत के रूप में हुयी। मारे गये बदमाश के कब्जे/मौके से एक स्विीफ्ट डिजायर गाड़ी नं0-ओआरएच-965, मोबाइल व समसंैग टैब व अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुये। बरामद एक स्विीफ्ट डिजायर गाड़ी, मोबाइल व समसंैग टैब थाना दौराला, मेरठ के मु0अ0सं0 783/17 धारा 392 भा0द0वि0 थाना खतौली, बागपत पर पंजीकृत मु0अ0सं0 783/2017 धारा 395, 412 भादवि से संबंधित हैं।
मृतक बदमाश के विरूद्ध मेरठ, बागपत व मुजफ्फर नगर के विभिन्न थानो पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, शस्त्र अधिनियम, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 27 अभियोग पंजीकृत हैं तथा अभियुक्त थाना फुगाना के मु0अ0सं0 03/17 धारा 307 भा0द0वि0 एवं कई अभियोगांे में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु सहारनपुर परिक्षेत्र से 12000/- रू0 का पुरस्कार घोषित है।
मुठभेड़ में आरक्षी दीपक कुमार एवं आरक्षी सोहन बीर गोली लगने से घायल हो गये, जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। भागे अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
मृतक अभियुक्त
1-जानू उर्फ जान मोहम्मद नि0 ग्राम पट्टी भोजान कस्बा व थाना दोघट जनपद बागपत।
बरामदगी
1-02 तमंचे 315 बोर मय 08 जीवित व 7 खोखा कारतूस 315 बोर,
2. 01 पिस्टल 32 बोर मय 06 जीवित व 7 खोखा कारतूस 32 बोर।
3-एक स्विीफ्ट डिजायर गाड़ी नं0- ओआरएच-965
4- एक समसंग टैब, एक नोकिया मोबाइल फोन