देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य में महिलाओं से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली की तीन सदस्यीय टीम श्री आलोक रावत, सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 की अध्यक्षता में देहरादून आयी तथा श्री एम0ए0 गणपति, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड से गोष्ठी कर राज्य में महिलाओं के प्रति घटित अपराधों एवं उनकी शिकायतों के निस्तारण तथा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहियों के सम्बन्ध में वार्ता की गई।
इस सम्बन्ध में पुलिस लाईन देहरादून में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन कर गढ़वाल परिक्षेत्र में महिलाओं के प्रति घटित अपराधों एवं उनकी शिकायतों के निस्तारण तथा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। इस जनसुनवाई में गढ़वाल परिक्षेत्र के नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहें।
पुलिस लाईन देहरादून में “महिला जन सुनवाई” कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जनपदों से महिला शिकायतकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया एवं उन महिलाओं की शिकायतों में जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों को भी बुलाया कर शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री प्रवीण सिंह, विधिक सलाहकार, राष्ट्रीय महिला आयोग, श्रीमती गीता राठी, विधिक सलाहकार, राष्ट्रीय महिला आयोग, श्री धीरेन्द्र गुंज्याल, पुलिस अधीक्षक, यातायात देहरादून, श्रीमती ममता वोहरा, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय देहरादून एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
कुमायूँ परिक्षेत्र के जनपदों की महिलाओं से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण हेतु आयोग की जनसुनवाई दिनांक 17-18 मई 2017 को होगी।