इंग्लैंड ने अपने पहले ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 209 रनों से रौंद दिया। पहले टेस्ट में जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। लेकिन टीम की इस शानदार जीत के बाद भी टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन खुश नहीं हैं। मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपने 19 विकेट गंवाए। जो उनके क्रिकेट इतिहास का सबसे बुरा दिन था।
वॉन ने इस मैच को देखने के बाद कहा, बुरा लगा देखना। एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”जब भी वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड दौरे पर आती है हर बार पिछले दौरे से बुरी होते जाती है।” एक समय विश्व क्रिकेट पर अपनी अलग छाप रखने वाली वेस्टइंडीज की टीम पिछले 17 साल से इंग्लैंड में एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है।
इंग्लैंड के 8 विकेट पर 514 रनों पर पारी घोषित करने के बाद वेस्टइंडीज की टीम 168 और 137 रनों पर सिमट गई। वॉन ने वेस्टइंडीज टीम को लेकर कहा, ”टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं उन्हें समय देने की जरूरत है लेकिन मेरा मानना है जब तक टीम में सीनियर खिलाड़ी नहीं होंगे उन्हें आगे बढ़ने में परेशानी होगी।” वेस्टइंडीज टीम का हाल देखने के बाद उन्होंने कहा, ”मुझे डर है कि कहीं ये सीरीज टेस्ट इतिहास की सबसे बुरी सीरीज न बन जाए।”
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने 1995 के बाद जिम्बॉब्वे और वेस्टइंडीज को छोड़ किसी भी बड़े टेस्ट कंट्री में सीरीज नहीं जीती। टीम की बुरी हार के बाद कप्तान जेसन हेल्डर ने कहा ”हर खिलाड़ी को खुद को मिरर में देखने की जरूरत है ताकि वो खुद को और बेहतर कर सकें।”