लखनऊ: पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री सुलखान सिंह द्वारा समस्त जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को अवगत कराया गया है कि पेट्रोल पम्प स्टेशनों पर पेट्रोल/डीजल वितरित करने वाली इलेक्ट्रानिक मशीनों की मीटर एसेम्बली, पल्सर यूनिट, कन्ट्रोल एवं टोटलाइजर व डिस्प्ले यूनिट को विधिक माप विज्ञान (बांट तथा माप) विभाग द्वारा सील किये जाने का प्रावधान है। ऐसी जानकारी मिली है कि विभिन्न मेक/माडल की मशीनों में पल्सर, कंट्रोल यूनिट व इन दोनों को जोड़ने वाली केबल में ‘पल्स/फ्रीक्वेंसी इनहान्सर’ डिवाइस लगाकर कतिपय डीलरों द्वारा वितरण के दौरान पेट्रोल व डीजल की कटौती की जा रही है।
उन्होंने कहा है कि एसटीएफ उ0प्र0 पुलिस व अन्य विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में आयल एवं मार्केटिंग कम्पनी (व्डब्) के द्वारा सेल्स मैनेजर ओरिजिनल इक्विपमेंट मैनूफेक्चरर (व्म्ड) व बांट माप अधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर पेट्रोल स्टेशन की चेकिंग की व्यवस्था की गयी है। इस दौरान जिन पेट्रोल स्टेशन पर यह चिप लगी होगी, उसके द्वारा फर्जी रिपेयर की कम्प्लेंट दर्ज कराकर अथवा बांट/माप विभाग की सील के साथ छेड़छाड़ करके चिप को निकाले जाने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
पुलिस महानिदेशक द्वारा बांट/माप विभाग के अधिकारियों को सतर्क/सचेत रहने के लिये निर्देशित किया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी प्रदेश स्तर पर व्डब् के अधिकारियों द्वारा गठित टीम को सहयोग प्रदान करने व शंका व शिकायत प्राप्त होने की दशा में मजिस्ट्रेट व स्थानीय पुलिस के साथ व्डब् की टीम को भी साथ लेने से त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी। सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद को निर्देशित किया गया है कि संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग हेतु मांग किये जाने पर आवश्यकतानुसार अधिकारी व पुलिस बल इस अभियान हेतु उपलब्ध कराया जाये।