नई दिल्ली: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) इंडियन ऑयल, एचपीसीएल और बीपीसीएल को आज विशाखापत्तनम में ई-गवर्नेंस पर राष्ट्रीय पुरस्कार 2016-17 के तहत नागरिक केन्द्रित सेवाओं में उत्कृष्टता के लिए संयुक्त रूप से राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अभिनव कदमों और एलपीजी क्षेत्र के लिए विभिन्न कदमों जैसे कि सहज (नये कनेक्शनों को ऑनलाइन जारी करना), रिफिल के ऑनलाइन भुगतान इत्यादि की दिशा में मंत्रालय एवं ओएमसी की विभिन्न उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए यह पुरस्कार दिया गया है।
8 comments