नई दिल्ली: केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मॉरीशस के उप-प्रधानमंत्री तथा आवास एवं भूमि सुधार मंत्री महामहिम श्री शोकुटाली शोधून से मुलाकात की। श्री शोधून भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, इस दौरान वे हाइड्रोग्राफी से संबंधित संयुक्त समिति के अधिवेशन में भाग लेंगे और साथ ही भारत-मॉरीशस द्विपक्षीय मैरीटाइम सहयोग को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में भी कार्य करेंगे।
भारत और मॉरीशस के बीच पुराने और सांस्कृतिक संबंध रहे हैं जो समय के साथ और भी मजबूत होते गये हैं। हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में सक्रिय भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रम मंगलूर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) 2006 से मॉरीशस की पेट्रोलियम जरूरतों को पूरा करते आ रही है। दोनों देश वर्तमान में तेल और गैस क्षेत्र में सहयोग को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
मुलाकात के दौरान, श्री प्रधान ने मॉरीशस को ऊर्जा के क्षेत्र में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने मॉरीशस को तेल और गैस क्षेत्र में विकास के लिए हर संभव मदद के भी भरोसा दिलाया।
दोनों मंत्रियों ने हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूती देने की दिशा में काम करने की इच्छा व्यक्त की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग की दिशा में इस क्षेत्र को महत्व देने पर जोर भी दिया।
15 comments