नई दिल्ली: पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय साफ सफाई की समस्याओं के समाधान के लिए आम जनता से समाधान आमंत्रित करने के वास्ते स्वच्छ भारत हेकेथॉन-स्वच्छाथॉन 1.0 आयोजित कर रहा है। यह कार्यक्रम 8 सिंतबर को आयोजित किया जाएगा और इसके लिए पोर्टल (http://innovate.mygov.in/swachhathon-1.0/) पर 2 अगस्त 2017 से ऑन लाइन प्रविष्टि भेजी जा रही है।
मंत्रालय का प्राथमिक लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के युवा हैं जो निम्नलिखित श्रेणियों में अभिनव समाधान भेज सकते हैं:
- पहाडी, सूखा, बाढ़ संभावित और दूर दराज के क्षेत्रों के लिए अभिनव, टिकाऊ, पर्यावरण अनुकूल और किफायती शौचालय प्रोद्योगिकी।
- शौचलयों के उपयोग की निगरानी के लिए तकनीकी समाधान।
- शौचालय के उपयोग करने और साफ सफाई के लिए व्यवहार में बदलाव लाने के वास्ते तकनीकी समाधान।
- स्कूल के शौचालयों के संचालन और प्रबंधन में सुधार के लिए अभिनव मॉडल और विधियां।
- महावारी स्वास्थ्य प्रबंधन (एमएचएम) के लिए अभिनव समाधान।
- मल के जल्दी से अपघटन के लिए अभिनव समाधान।