मुंबई: सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘दास देव’ के ट्रेलर रिलीज के कुछ दिनों बाद ही फिल्म का पहला गाना ‘सहमी है धड़कन’ रिलीज हो चुका है। रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया है।
गाना काफी दिलचस्प है, जिसमें प्यार और पावर के बीच के खेल को दिखाया गया है। गाने में आतिफ असलम ने अपनी आवाज दी है। गाने में देव की पारो के लिए तड़प साफ दिखाई दे रही है। गाने को सुनने के बाद फिल्म देखने की दिलचस्पी और बढ़ जाएगी। इस गाने का संगीत दिया है विपिन पटवा ने जबकि इसके बोल लिखे हैं डॉ. सागर ने।
फिल्म में सौरभ शुक्ता, विपिन शर्मा, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और विनीत सिंह भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म की कहानी शरतचंद्र चटोपाध्याय के मशहूर उपन्यास देवदास पर आधारित है और फिल्म में राहुल, देव के किरदार में हैं। वहीं ऋचा पारो और अदिती चांदनी की भूमिका निभा रही हैं।
पहले इस फिल्म का नाम ‘और देवदास’ रखा गया था। पहले ये फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज की तारीख बढ़ाकर 23 मार्च कर दी गई है। इससे पहले शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘देवदास’ ने साल 2002 में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब देखना होगा कि इस फिल्म को दर्शकों का कैसा रिसपॉन्स मिलता है।