लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में जे.एन.एन.यू.आर.एम. के उपघटक आई.एच.एस.डी.पी. योजना के अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ की 03 आवासीय परियोजना के लिए 806 लाख रूपये, जनपद रामपुर
की दो आवासीय परियोजनाओं के लिए 334.37 लाख रूपये, जनपद बुलन्दशहर की एक आवासीय परियोजना के लिए 23.65 लाख रूपये, जनपद मिर्जापुर की दो आवासीय परियोजनाओं के लिए 86.13 लाख रूपये, जनपद औरेया की एक आवासीय परियोजना के लिए 158.85 लाख रूपये, जनपद गाजीपुर की एक आवासीय परियोजना के लिए 56.29 लाख रूपये, जनपद बिजनौर की एक आवासीय परियोजना के लिए 349.23 लाख रूपये, बाराबंकी की दो आवासीय परियोजना के लिए 348.26 लाख रूपये, सहारनपुर की दो परियोजनाओं के लिए 310.52 लाख रूपये, मेरठ की 03 परियोजनाओं के लिए 519.16 लाख रूपये तथा इलाहाबाद की दो परियोजनाओं के लिए 872.09 लाख रूपये स्वीकृत किये हैं। यह धनराशि सभी परियोजनाओं की पुनरीक्षित लागत के क्रम में स्वीकृत की गई है।
नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन ने बी0एस0यू0पी0 योजना के अन्तर्गत कानपुर नगर निगम को 06 आवासीय परियोजनाओं के लिए 1157.62 लाख रूपये परियोजना की मूल्य वृद्धि के फलस्वरूप स्वीकृत किये हैं। इसके अलावा शहरी गरीबों के लिए अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजना के लिए जनपद औरेया की अटसू निकाय की एक परियोजना के लिए 291.335 लाख रूपये प्रथम किश्त के रूप में तथा रामपुर की निकाय स्वार की एक परियोजना के लिए प्रथम किश्त के रूप में 251.19 लाख रूपये मंजूर किये हैं। इसके अतिरिक्त इसी वित्तीय वर्ष में मूलभूत नागरिक सुविधाओं के लिए संतकबीर नगर की खलीलाबाद नगर पालिका परिषद की 15 परियोजनाओं के लिए 464.43 लाख रूपये तथा मेरठ की एक परियोजना के लिए 12.50 लाख रूपये परियोजना लागत का 50 प्रतिशत प्रथम किश्त के रूप में जारी किये हैं।
5 comments