लखनऊ: पी.एच.डी. चेम्बर आॅफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के सदस्यों ने आज पर्यटन मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी से पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की।
सीओ चेयरमैन-स्टेट चैप्टर उ0प्र0 श्री मुकेश बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सदस्यों ने मंत्री जी को पीलीभीत और दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटकों की सुविधायें बढ़ाने, पर्यटकों का आगमन बढ़ाने हेतु कुछ आवश्यक सुधारों की आवश्यकताओं से अवगत कराया। सदस्यों ने प्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में उपलब्ध इको टूरिज्म की अनन्य विशिष्टताओं के बारे में भी चर्चा की और उनके व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया।
पर्यटन मंत्री ने चेयरमैन एवं सदस्यों का धन्यवाद देते हुए प्रस्तावों का प्रजेन्टेशन बनाने को कहा जिससे उसे प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष विचार हेतु प्रस्तुत किया जा सके।