देहरादून: सचिवालय में शहरी विकास एवं आवास मंत्री श्री मदन कौशिक ने समीक्षा के दौरान कहा कि जनता को कार्य धरातल पर दिखना चाहिये। स्वच्छता विषय पर विशेष रूप से फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि हमें समय से पूर्व लक्ष्य हांसिल करना है। अपने कार्य में ढ़िलाई बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी दंडित होंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। खुले में शौच को पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाए। इसके लिए जुर्माना जैसे कड़े प्रावधान लागू किए जाए। इस क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्था, विभाग को पंण्डित दीन दयाल उपाध्याय जन्म दिवस 25 सितम्बर को सम्मानित किया जायेगा और स्वच्छता कार्यक्रम अवार्ड भी प्रदान किया जायेगा। विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों की प्रगति, टैक्स वसूली, डोर टू डोर कलेक्शन साॅलड वेस्ट इत्यादि लक्ष्यों को नहीं पूरा करते हैं, तो उन्हें राज्य वित्त आयोग की त्रैमासिक किस्त वेतन भुगतान के अतिरिक्त सभी धन रोक दिया जायेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते समय जानकारी दी गई कि अभी तक कुल एक लाख दो हजार फार्म एकत्रित किये गये हैं। इसके सत्यापन और परीक्षण के बाद इसे केन्द्र सरकार को भेजा जायेगा। बैठक में ईजी डूइंग बिजनेस, आॅनलाईन टैक्स प्रणाली पर बल दिया। अभी जी.एस.टी लागू करने के लिए कुल 1768 जी.एस.टी मित्र का पंजीकरण कर लिया गया है। बैठक में निर्देश दिया गया कि स्थानीय निकाय निर्वाचन हेतु समिति का गठन पश्चात परिसीमन का कार्य तेज किया जाए। दीन दयाल अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार, शहरी निराश्रित आश्रय योजना, कौशल विकास स्वरोजगार योजना पर विशेष ध्यान फोकस करने के लिए कहा।
ए.डी.बी. योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़क खोदने के बाद इसे तत्काल ठीक भी किया जाए। लापरवाही बरतने पर ठेकेदार के विरूद्ध पेनल्टी लगाकर सेक्योरिटी जब्त की जाए तथा संबधित इंजीनियर के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाए।
बैठक में विद्युत में बचत के उद्देश्य से परम्परागत बल्ब के स्थान पर एल.ई.डी का प्रयोग किया जाए और इसमें स्थानीय उद्योगों को जोड़ा जाए। यदि स्थानीय उद्योग इस क्षेत्र में योग्यता रखते हैं, तब प्रदेश से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।
इस अवसर पर सचिव शहरी विकास राधिका झा, अपर निदेशक नवनीत पाण्डेय, अपर सचिव शहरी विकास विनोद सुमन, अपर सचिव ए.डी.बी. श्रीधर बाबू अदांकी तथा नगर निगमों के नगर आयुक्त इत्यादि उपस्थित थे।