16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रधानमंत्री ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की; द्वारका में एक जनसभा को संबोधित किया

PM's speech at Foundation Stone ceremony of Bridge between Okha and Bet Dwarka in Dwarka
देश-विदेश

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपनी दो दिनों की गुजरात यात्रा द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ प्रारम्भ की।

प्रधानमंत्री ने ओखा और ब्येत द्वारका के बीच एक पुल की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे आज द्वारका में नई ऊर्जा और उत्साह देख रहे है। यह पुल हमें अपनी पुरानी विरासत से जोड़ेगा। यह पर्यटन बढ़ाएगा और रोजगार सृजन करेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र का विकास पृथक रूप से नहीं हो सकता। यदि हम पर्यटकों को गिर-भ्रमण के लिए बुलाते है तो हमें उन्हें द्वारका जैसे निकट के स्थानों का भ्रमण करने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए।

अवसंरचना का विकास आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाता है। हम पत्तनों का विकास चाहते है। समुद्री अर्थव्यवस्था भारत के विकास में सहायक हो सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार मछुवारों को सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठा रही है। काण्डला पोर्ट तेजी से विकसित हो रहा है। अलंग को नया जीवन मिला है। वहां के मजदूरों की भलाई के लिए कई कदम उठाए जा रहे है। द्वारका की देव भूमि में मैरीन सुरक्षा के लिए एक संस्थान खोला जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार, लोगों को अपनी इच्छाओं को पूरा करने में सहायता प्रदान करने तथा गरीबी से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More