लखनऊ: भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज यहां केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सी0डी0आर0आई0) का भ्रमण कर संस्थान की नवीन गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक जी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री जी ने माॅलिक्युलर स्ट्रक्चरल बायोलाॅजी तथा नैचुरल प्रोसेस कैमिस्ट्री प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया। श्री मोदी ने संस्थान की उपलब्धियों को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने वैज्ञानिकों से आम जनता के लिए सस्ती औषधियां विकसित करने की अपेक्षा की। प्रधानमंत्री जी ने परिसर के भ्रमण के दौरान सफेद चन्दन का एक पौधा भी रोपित किया।
इस अवसर पर सी0एस0आई0आर0 के महानिदेशक डाॅ0 गिरीश साहनी, संस्थान की निदेशक डाॅ0 मधु दीक्षित तथा अन्य वैज्ञानिक भी उपस्थित थे।