नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल(10 जुलाई,2017) को सहयोगी और प्रतिस्पर्धात्मक संघवाद की भावना को ओर सशक्त करने के लिए राज्यो और केंद्र शासित प्रदेशो के मुख्य सचिवो के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।इस सम्मेलन का आयोजन नीति आयोग द्वारा किया जा रहा है। सम्मेलन में 30 राज्यो/केंद्र शासित प्रदेशो के मुख्य सचिवो के साथ-साथ योजना,वित्त, स्वास्थ्य,कृषि और उद्योग सचिव भी भाग लेंगे।
सम्मेलन में कई विषयो पर विस्तृत विचार-विमर्श होगा। सम्मेलन में राज्यो में सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रो में सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणाली पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। नीति आयोग द्वारा स्वास्थ्य,शिक्षा,जल प्रबंधन और डिजिटल बदलाव के क्षेत्र में विकसित किए गए विकास के विभिन्न मानदंडो पर राज्यो के प्रदर्शन और प्रगति का आंकलन कर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके आधार पर राज्यो को उचित क्रम में रखकर उनके बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित किया जाएगा।
सम्मेलन में कृषि सुधार, स्वास्थ्य और पोषण और विकास के मुद्दो पर भी विभिन्न सत्रो का आयोजन किया जाएगा। दिनभर चलने वाले सम्मेलन में 14वें वित्त आयोग के बाद राज्यो/केंद्र शासित प्रदेशो की वित्तीय स्थिति, परिणाम पर आधारित निगरानी, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण का क्रियान्वयन और इसकी प्रगति, व्यापार करने में सुविधा जैसे विषयो पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।