मुंबई: दो दिन पहले अजय देवगन की नयी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ का ट्रेलर रिलीज किया गया. रिलीज के साथ ही इसके ट्रेलर धूम मचा दी. महज कुछ घंटो में इसे लाखों लोगों ने देख लिया. ऐसे में अब इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है. जिसमे अजय देवगन सहित पूरी गोलमाल टीम का दम दिखाई दे रहा है. अजय देवगन के साथ इस बार श्रेयस तलपडे, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुनाल खेमू, परिणीती चोपड़ा और तब्बू भी गोलमाल करते दिखाई देंगे. इस टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज दी है ब्रिजेश शांडिल्य और आदिती सिंग ने जब म्यूजिक दिया हैं थमान एस ने.
फिल्म के ट्रेलर की तरह इसका ये सॉग भी बेहद शानदार है. जिसमे ये सभी सितारें रंग जमाते दिखाई दे रहे हैं. सबसे पहले आप भी देखिए फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ का ये मजेदार टाइटल ट्रैक.
डायरेक्टर रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल’ सीरीज की ये चौथी फिल्म हैं. फिल्म के ट्रेलर में एक्शन और कॉमेडी के साथ हॉरर का पंच भी है. ये फिल्म 20 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.