लखनऊ: अपर पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था के निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 22.01.2018 को प्रदेश के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपदों को पुलिस महानिरीक्षक, कानून-व्यवस्था द्वारा फिल्म पद्मावत के रिलीज होने के संबंध में सर्तकता बरतने हेेतु निम्न निर्देश दिये गयेः-
- अपने जनपद के समस्त सिनेमाहाल/माॅल/मल्टीप्ल्ैाक्स की सुरक्षा के संबंध प्रबन्धकों/सुरक्षा में लगे कर्मियों के साथ बैठक कर ली जाये।
- सम्भावित घटनाओं के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर सतर्क दृष्टि रखें, जिससे कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाये।
- स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों/कर्मचारियों को सतर्क कर दिया जाये कि शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये एवं विभिन्न अभिसूचना इकाईयों के माध्यम से प्राप्त होने वाली लाभप्रद सूचनाओं के आधार पर समय रहते प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
- किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिये पूर्व से ही ब्वदजपदहमदबल च्संद तैयार कर लिया जाये।
- धरना/प्रदर्शन/ज्ञापन/रोड जाम/तोड़फोड़/आगजनी आदि घटनाओं के दृष्टिगत सतर्कता एवं पर्याप्त सुरक्षा/पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित करें।
- यद्यपि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता द्वारा प्रतिक्रियास्वरूप धरना-प्रर्दशन किया जा सकता है तथापि किसी व्यक्ति अथवा जातीय/राजनैतिक संगठनों द्वारा कानून अपने हाथ मंे लेने अथवा कानून-व्यवस्था को कुप्रभावित करने का प्रयास किया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
- जिन संगठनांे के द्वारा इस फिल्म के प्रदर्शन का विरोध किया जाना सम्भावित है, उनसे पूर्व से ही संवाद स्थापित कर लिया जाये, ताकि शांतिपूर्ण विरोध के अतिरिक्त कानून-व्यवस्था किसी भी स्थिति में कुप्रभावित न होने पाये।