मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ पर सेंसर बोर्ड कैंची चलाएगी. सेंसर बोर्ड पर ने फिल्म के कई सीन पर आपत्ति जताते हुए इसमें 48 कट्स लगाने की बात कही है. सेंसर बोर्ड ने कहा है कि अगर फिल्म को रिलीज करनी है तो 48 कट्स लगाने होंगे. मीडिया से बातचीत के दौरान पहलाज निहलानी ने कहा कि हम केवल अपना काम कर रहे हैं.
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान नवाज ने कहा कि- इतने ज्यादा कट से फिल्म पूरी तरह से ख़राब हो जाएगी. पिक्चर नहीं बचेगी. हम उम्मीद कर रहे थे कि फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलेगा. मैं इस बारे में अपने डायरेक्टर से बात करूंगा.
बता दें कि इस फिल्म में नवाज एक कॉन्ट्रैक्ट किलर की भूमिका में नजर आएंगे. ट्रेलर में नवाज कई शानदार डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. नवाज कहते हैं कि वह यमराज के लिए आउटसोर्सिंग करते हैं. फिल्म में बिदित बाग लीड रोल में हैं.
उनके अलावा जतिन गोस्वामी, श्रद्धा दास, अनिल जॉर्ज, भगवान तिवारी, मुरली शर्मा और दिव्या दत्त जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कुशन नंदी द्वारा निर्देशित की जा रही इस फिल्म को गालिब असद भोपाली ने लिखा है. फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है.