केरल की वाम सरकार ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए बुधवार को एक रूपये की कटौती करने का फैसला किया है। इस बात की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा कि अब केन्द्र सरकार को फैसला करना है कि तेल की कीमतों में कमी के लिए वो क्या करती है। इससे पहले, सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि तेल की यह संशोधित कीमत 1 जून से लागू होगी।
कुछ वक्त से तेल की बढ़ी कीमतों के चलते इसे कम करने को लेकर भारी दबाव था। हालांकि, वित्तमंत्री थॉमस इस्साक ने इससे पहले यह जोर देकर कहा था कि उनकी सरकार राज्य की कमजोर आर्थिक हालत को देखते हुए उस पर लगाए गए टैक्स को कम नहीं कर सकती है।
लेकिन, विपक्ष कांग्रेस की तरफ से चलाए गए भारी कैंपेन जिसमें केरल की लूट के लिए राज्य और केन्द्र को जिम्मेदार ठहराया गया उसके बाद केरल सरकार को यह फैसला लेने को मजबूर होना पड़ा।
Live हिन्दुस्तान