सिद्धार्थनगर: थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सिविल लाइन स्थित श्री पे्रम श्रीवास्तव भाजपा नेता व प्रतिष्ठित व्यवसायी के घर की बाउण्ड्री वाल पर बम के साथ एक धमकी भरा पत्र मिला जिसमें 24 लाख रूपये की मांग की गयी थी। इस संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 608/17 धारा 384/506 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 06-05-2017 को समय 11.00 बजे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त सोनू अग्रवाल को काशीराम आवास के ब्लाक 15 रूम नं0 170 से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से दो धमकी भरे पत्र, घटना में प्रयुक्त घड़ी का पट्टा, बिजली के तार का अवशेष, रंगीन कागज बरामद हुआ। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि अवैध रूप से धन उगाही के लालच में उसने उक्त व्यवसायी के घर की बाउण्ड्री पर गमछे में टाइमर बम व धमकी भरा पत्र रखा था। अभियुक्त को जेल भेजा गया।पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सुनील अग्रवाल निवासी कृष्णानगर निकट सिनेमा हाल थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर
बरामदगी
1-दो धमकी भरे पत्र
2-घटना में प्रयुक्त घड़ी का पट्टा, बिजली के तार का अवशेष, रंगीन कागज