ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग की शुरुआत हो चुकी है। हर रोज दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। साथ ही कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस को खूब मनोरंजन किया है। उदाहरण के तौर पर, पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने शानदार 99 रनों की पारी खेली। हालांकि, शतक बनाने में वह जरुर चूक गए, लेकिन क्रिकेट जगत ने उनकी इस पारी को जरुर सराहा।
खैर, सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कोरचर्स के बीच खेले गए मुकाबले में एंड्रयू टाय ने इतिहास रच दिया। एंड्रयू टाय ने इस मैच में हैट्रिक विकेट ली। साथ ही एक साल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले वह दुनिया के पहले गेंदबाज बने। 2017 में टाय ने टी-20 क्रिकेट में तीन हैट्रिक लिए हैं। इसी हैट्रिक के साथ टाय ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। युवराज सिंह के नाम एक साल में दो हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। युवराज ने साल 2009 में ये कारनामा किया था।
आपको बता दें, इस साल आईपीएल में गुजरात लायंस की तरफ से खेलते हुए एंड्रयू टाय ने पुणे सुपर जायंट्स के खिलाफ हैट्रिक विकेट ली थी। इसके बाद टाय ने इसी साल बिग बैश लीग में पर्थ के लिए दो हैट्रिक ली। वहीं, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक वाले गेंदबाज अमित मिश्रा हैं। जिनके नाम तीन हैट्रिक दर्ज है।
इससे पहले पर्थ स्कोरचर्स के कप्तान एडम वोग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टाय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए । सिडनी सिक्सर्स की पूरी टीम मात्र 18।4 ओवर में 132 के स्कोर पर ही सिमट गई। इसके बाद आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ टीम ने चार विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। पर्थ स्कोरचर्स के लिए सबसे ज्यादा एश्टन टर्नर ने 48 रन बनाए।