सिमडेगा: सिमडेगा जिले के खिंडालाल टोली गांव में आज बिजली गिरने से एक नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पीड़ित बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे छिपे हुए थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान उन पर बिजली गिरी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान रूपेश कुजूर (25), टिबरीश तिर्की (22) और संतन टोप्पो (13) के रूप में हुई है। सभी खिंडालाल टोली गांव के रहने वाले थे।