नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती अब बिहार में भी रिलीज नहीं होगी. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में फिल्म पद्मावती तब तक रिलीज नहीं हो सकती जब तक भंसाली सभी पक्षों को संतुष्ट नहीं कर देते. मंगलवार को नीतीश ने पद्मावती विवाद को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को फिल्म के रिलीज पर बैन लगाने का निर्देश दिया.
इससे पहले सुपौल के छातापुर से बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने नीतीश कुमार से मिलकर फिल्म की रिलीज़ रोकने की मांग की थी. विधानसभा परिसर में मंगलवार सुबह नीरज ने ‘पद्मावती’ के खिलाफ विरोध व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान और भंसाली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की.
बिहार के कला, संस्कृति खेल एवं युवा मंत्रालय कृष्ण कुमार रिषी ने कहा कि जब तक फिल्म में से आपत्तिजनक सीन नहीं हटाए जाते तब तक पद्मावती को राज्य में रिलीज होने की इजाजत नहीं होगी.
बता दें पद्मावती को लेकर हो रहे इस देश व्यापी विरोध के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म को अपने राज्य में रिलीज कराने की स्वीकृति दी है. उन्होंने कहा कि अगर अन्य राज्यों में फिल्म का प्रीमियर नहीं हो सकता तो बंगाल में उनका स्वागत है. इसके लिए उन्होंने खास इंतजाम करने की भी बात कही.
फिल्म पद्मावती निर्माण के साथ ही विवादों में रही है. इसे लेकर देश के कई हिस्सों में हिंदू संगठनों और करणी सेना ने हिंसक प्रदर्शन भी किए. बढ़ते विवाद को लेकर फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर से टाल दी गई है.