मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बिना परमिशन शूटिंग करने के आरोप में बीएमसी ने जुर्माना लगाया है. सैफ पर आरोप है कि उन्होंने बिना इजाजत अपनी आने वाली फिल्म बाजार की शूटिंग जेवियेर्स ग्राउंड पर कर रहे थे. जो कि बीएमसी का है और शूटिंग के लिए उनसे कोई इजाजत नहीं ली गयी. बीएमसी ने सैफ को वहां से हटने के लिए कह दिया है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर को भी बीएमसी ने बिना इजाजत पेड़ काटने को लेकर नोटिस थमा दिया था. अगर फिल्मों की बात करें तो अभी हाल ही में सैफ फिल्म रंगून में नजर आए थे. जो कि बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी.
फ़िलहाल सैफ के पास दो बड़ी फ़िल्में ‘शेफ’ और ‘बाजार’ है. ‘बाजार’ का पहला पोस्टर भी लॉच हो चुका है. फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी.
फिल्म बाजार में सैफ अली खान एक बिजनेसमैन का किरदार निभायेंगे. खबर थी कि ये फिल्म बंद हो गयी है. शायद इसी वजह से ये चर्चा में नहीं आ पाई. यह फिल्म ‘वॉल स्ट्रीट’ या ‘द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट’ का रीमेक होगी.
आपको बता दें कि फिल्म ‘बाजार’ डायरेक्टर गौरव चावला द्वारा डायरेक्ट की जा रही है और जिसको निखिल आडवानी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है.