मुंबई: सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक पर बैन के फैसले को लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताया है. स्टार्स का मानना है कि इससे भारत मुस्लिम महिलाओं के सशक्तीकरण का एक नया अध्याय शुरू करेगा. सर्वोच्च न्यायालय ने पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ में दो के मुकाबले तीन मतों से दिए अपने फैसले में तीन तलाक को ‘असंवैधानिक’ व ‘मनमाना’ करार देते हुए कहा कि यह ‘इस्लाम का हिस्सा नहीं’ है.
पाकिस्तान से लेकर बॉलीवुड तक कई स्टार्स कोर्ट के इस फैसले से बेहद खुश हैं और अपने अपने अंदाज में इस खुशी को जाहिर कर रहे हैं. अनुपम खेर ने लिखा, “कुछ फैसले पप्पू या भक्तों के लिए नहीं होते हैं. तीन तलाक पर निर्णय महिलाओं के सशक्तीकरण की जीत है.”
कुछ फ़ैसले ना तो libtards के लिए होते है, ना पप्पुओ के लिए, ना भक्तों के लिए। #TripleTalaq का फ़ैसला महिलाओं के मानवाधिकार की जीत है।बस।👍🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 22, 2017
मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, “सर्वोच्च न्यायलय द्वारा तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिए जाने के फैसले का स्वागत है. यह मुस्लिम महिलाओं के सशक्तीकरण का एक नया अध्याय शुरू करेगा.”
दीया मिर्जा ने लिखा, “लोकतंत्र की जीत. हमारे देश में महिला अधिकारों के लिए ऐतिहासिक दिन.”
A win for democracy! Historic day for women's rights in our country. #Equality #TripleTalaq #HumanRights #SupremeCourt https://t.co/fdgy0lyJfb
— Dia Mirza (@deespeak) August 22, 2017
कबीर बेदी ने लिखा, “सर्वोच्च न्यायालय ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया. संसद इसे रद्द करने के लिए एक नया कानून क्यों नहीं बनाती है.”
शबाना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक पर दिए गए फैसले का स्वागत करती हूं. यह उन बहादुर मुस्लिम महिलाओं की जीत है, जिन्होंने कई सालों तक इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी है.
I welcome the Supreme Court judgement on instant Triple Talaq. Its a victory 4 brave Muslim women who hve waged battle against it for years
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) August 22, 2017