पिछले काफी दिनों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा सैलरी विवाद अब खत्म हो गया है। ख़बरों के मुताबिक इन दोनों के बीच पैसों को लेकर जो गतिरोध जारी था उसको अब सुलझा लिया गया है। बताया जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन के बीच सैलरी को लेकर एक नई डील हुई है जिसमें खिलाड़ियों को राजस्व का 30 फीसदी हिस्सा मिलेगा। खिलाड़ियों के सामने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन द्वारा अब एक नया राजस्व मॉडल पेश करेगा जिसको वोटिंग के ज़रिए पास किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि यह नया राजस्व मॉडल वोटिंग के बाद पास हो जाएगा।
यह तमाम जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्ज्यूकीटिव जेम्स सदरलैंड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। जेम्स सदरलैंड ने इस बाबत कहा “हमारा समझौता हो गया है जो कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए बेहद अच्छा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और एसीए के बीच समझौते के बाद ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश दौरा, भारत दौरा और एशेज सीरीज तय समय पर ही होगी।” उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश का दौरा तय समय पर ही होगा और डारविन में अगले हफ्ते खिलाड़ियों का कैंप लगेगा।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का सैलरी को लेकर करार एक जुलाई से रिवाइज होना था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा की तरह ही खिलाड़ियों के लिए करार में सैलरी का प्रावधान रखा था। लेकिन खिलाड़ियों की यह मांग थी कि उन्हें करार के साथ ही बोर्ड की आय में हिस्सेदारी भी मिले। खिलाड़ी इस करार को मानने को तैयार नहीं हुए और इस तरह खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच आमराय नहीं बन पाई। यह विवाद इतना गहरा गया कि 1 जुलाई से 230 पुरुष और महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेरोजगार हो गए थे। वेतन को लेकर हुए विवाद की वजह से नौबत यहाँ तक आ गई कि जुलाई में होने वाला ऑस्ट्रेलिया-ए टीम का साउथ अफ्रीका का दौरा रद्द करना पड़ा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ियों ने बांग्लादेश दौरे पर जाने से भी इंकार कर दिया था। इसके साथ ही अक्टूबर में होने वाले भारत दौरे और इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज पर भी खतरा मंडराने लगा था।