लखनऊ: भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी जी का जन्म शताब्दी समारोह प्रदेश भर में वृहद स्तर पर मनाया जायेगा एवं विभिन्न कार्यक्रम आयाजित किए जायेंगे। उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर, सांसद के निर्देशानुसार प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय से प्रदेश के सभी जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु परिपत्र भेजा गया है।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने बताया कि जिला/शहर अध्यक्षों को भेजे गये परिपत्र में कहा गया है कि इंदिरा गांधी जी का जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर निम्नानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए इंदिरा जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को आम जनमानस तक पहुंचाना है। जिसके तहत ब्लाक/वार्ड एवं जिला/शहर स्तर पर इंदिरा जी के जीवन पर आधारित गोष्ठियों का आयोजन, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के जीवन से सम्बन्धित फोटो चित्र प्रदर्शनियां आयोजित कर उनके जीवन से आम जनमानस को अवगत कराने, स्कूलों एवं कालेजों के छात्रों को इंदिरा जी से सम्बन्धित लेख/पम्फलेटों का वितरण कर प्रतियोगियों का आयोजन, इंदिरा जी के अदम्य साहस एवं शौर्य से आम जनमानस केा अवगत कराते हुए टेलीफिल्मों के माध्यम से उनके द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी प्रदान करने, गरीब बस्तियों में जाकर सहभोज, अस्पतालों में फल वितरण एवं इंदिरा जी द्वारा चलाये गये बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की जानकारी दिये जाने के साथ ही अपनी सुविधानुसार इंदिरा जी के जीवन पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय।