देहरादून: पत्नी हसीन जहां के आरोपों में घिरे हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब सुकून से अपनी प्रैक्टिस करने देहरादून पहुंचे हैं। खास बात यह थी कि उनके चेहरे पर खुशी दिखाई दी। बीसीसीआई से राहत मिलने के बाद शमी अपनी ट्रेनिंग पर फोकस करना चाहते हैं। गुरुवार को बीसीसीआई ने शमी को क्लीन चिट देते हुए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया था। अब वो न सिर्फ टीम इंडिया के लिए खेल सकेंगे, बल्कि आईपीएल में भी उनका दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलना तय है।
पिछले दिनों जिंदगी की उठापटक के बीच शमी अपनी खेल पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। देहरादून के मौसम को देखते हुए शमी ने यहां प्रैक्टिस का फैसला लिया। शमी शुक्रवार को यहां पहुंचे। शमी देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस करेंगे। शमी ने बातचीत में बताया कि अब वो कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। क्लीन चिट मिलने पर कहा कि बीसीसीआई पर पूरा भरोसा था।
कहा कि उनपर लगे सारे आरोप झूठे हैं। आने वाले समय में सारे आरोप झूठे साबित होंगे। कहा कि गेंदबाजी की प्रैक्टिस के लिए देहरादून का मौसम अनुकूल है। उन्होंने खुद को लेकर बड़ी कही। कहा कि पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाब था अब कुछ अच्छा फील कर रहा हूं। जब तक आईपीएल टीम दिल्ली का शैड्यूल नहीं तय हो जाता तब तक यहीं प्रैक्टिस करुंगा।