नई दिल्ली: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के प्रभावित करने एवं परिवहन क्षेत्र में वैश्विक नवोन्मेषण के अनुपालन करने के विजन के अनुरूप भारतीय राजमार्ग इंजीनियर अकादमी (आईएएचई) ने स्मार्ट परिवहन में उन्नत परिवहन प्रौद्योगिकी एवं प्रणाली (सीएटीटीएस) केंद्र की स्थापना के लिए न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय (यूएनएसडब्ल्यू) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। इस एमओयू का आदान-प्रदान आईएएचई के निर्देशक श्री वी एल पटानकर एवं यूएनएसडब्ल्यू के कुलपति प्रो. इयान जेकोब्स के बीच 10 अप्रैल, 2017 को ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री सिमोन बर्मिंघम की उपस्थिति में किया गया। सीएटीटीएस के विजन इस प्रकार हैं :
- नई परिवहन प्रौद्योगिकियों के मूल्यांकन एवं अनुपालन में तेजी लाना तथा भारत और ऑस्ट्रेलिया में उनके लिए बाजार अवसरों की खोज करना।
- परिवहन प्रणाली मॉडेलिंग एवं स्मार्ट सिटी के लिए डाटा के क्षेत्रों में अनुसंधान, विकास एवं प्रशिक्षण का संचालन करना।
यह दोनों देशों से जुड़ा विश्व का पहला परिवहन केंद्र होगा, जो उन्नत सुरक्षा एवं कम भीड़भाड़ के जरिए आर्थिक विकास के लिए प्रौद्योगिकीय नवप्रवर्तन के लिए प्रतिबद्ध होगा।