लखनऊ: एटीएस उ0प्र0 की लखनऊ टीम द्वारा पासपोर्ट सेवा केन्द्र लखनऊ के सहायक पासपोर्ट अधिकारी सुधाकर रस्तोगी पुत्र श्री रामनाथ रस्तोगी निवासी 255 रामनगर कालोनी ऐशबाग लखनऊ को आज गिरफतार कर लिया गयाा श्री रस्तोगी को थाना एटीएस गोमतीनगर लखनऊ पर पंजीकृत अभियोग 7/2017 धारा 419/420/467/468/471 भादवि तथा 12 पासपोर्ट अधिनियम के अंतर्गत विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर भ्रष्टाचार कर पासपोर्ट निर्गत करने तथा पासपोर्ट की श्रेणी में परिवर्तन कराने आरोप में एटीएस द्वारा गिरफतार किया गयाा
उल्लेखनीय है कि UP ATS द्वारा दिनांक 27 मार्च 2017 को लखनऊ के पांच स्थानो पर दविश देकर एटीएस टीमों ने पासपोर्ट कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से पैसा लेकर जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने तथा कुछ लोगों के सामान्य पासपोर्ट को जाली दस्तावेजों के आधार पर ECNR ( ECNR- Emigration Check Not Required) पासपोर्ट में तब्दील कराने के प्रकरण में 6 अभियुक्तों 1-मो0 मारूफ 2-मो0 फैसल 3- मो0 जावेद 4-अरमान खान 5-कुलविन्दर सिंह तथा 6- मो0 शोएब अंसारी निवासीगण लखनऊ को गिरफतार किया गया थाा जिनके पास से कुल 73 पासपोर्ट , लेपटाप, कम्प्यूटर प्रिन्टर तथा अन्य अवैध कागजात आदि बरामद हुए थेा