नई दिल्ली: अपने कंटेंट को लेकर विवादों में घिरी मराठी फिल्म ‘न्यूड’ को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास कर दिया है। फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म के फिल्म के डायरेक्टर रवि जाधव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। जाधव ने इसके लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की स्पेशल ज्यूरी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने स्पेशल ज्यूरी की हेड विद्या बालन को खासतौर पर फिल्म की तारीफ के लिए थैंक्स कहा है।
IFFI में नहीं शामिल की गई थी फिल्म
‘न्यूड’ को पिछले साल इंटरेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में शामिल नहीं किया गया था। इस मराठी फिल्म को IFFI से ड्रॉप किए जाने को लेकर काफी विवाद हुआ था। न्यूड और मलयालम फिल्म एस दुर्गा को भी फिल्म फेस्टिवल से बाहर कर दिया गया था। इन फिल्मों के बोल्ड कंटेंट की वजह से ही इन फिल्मों को बाहर किया गया था लेकिन अब सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के न्यूड को पास कर दिया है।
मॉडल की कहानी है न्यूड
रवि जाधव के निर्देशन में बनी न्यूड एक मराठी फिल्म है। फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी है जो मुंबई में मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए आती है। इस दौरान उन्हें कई तरह की कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। मुंबई जैसे शहर में गुजर-बसर के लिए वह कला के छात्रों के लिए न्यूड मॉडल्स का काम करती हैं। फिल्म फैशन की दुनिया के पीछे के मुश्किल हालात को दिखाती है।
पहले भी चर्चा में रही हैं जाधव की फिल्में
न्यूड को रवि जाधव ने निर्देशित किया है। रवि पहले भी अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे हैं। रवि मराठी में ही सेक्स एजुकेशन पर ‘बालक-पालक’ बना चुके हैं। 2011 में रवि जाधव की फिल्म बालगंधर्व भी काफी सराही गई थी। इस फिल्म को तीन नेशनल अवार्ड मिले थे। रवि ने अपनी फिल्म न्यूड को लेकर कहा है कि ये फिल्म दुनियाभर की न्यूड मॉडल्स को समर्पित है।
oneindia