देहरादून: मसूरी में 25 दिसम्बर 2017 से आयोजित होने वाले विन्टरलाईन कार्निवाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की श्रृंखला में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन द्वारा आज जिन-जिन स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं, उनका स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिशद मसूरी मनमोहन सिंह मल्ल भी मौजूद थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नेे मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए स्थान चिन्हित किये गये, जिसमें मुख्य कार्यक्रम होटल विकास में आयोजित किये जायेंगे, जिलाधिकारी ने कहा कि होटल विकास के प्रवेष द्वार को भव्य तरीके से सजाकर उस पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था कर उसे प्रकाषमान किया जाये तथा फूड फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन षहीद स्थल झूलाघर में किया जायेगा, जिसके लिए एम.डी.डी.ए द्वारा निर्मित की जा रही दुकानों को तुरन्त निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये तथा इस स्थल को फूड फेस्टिवल के लिए चिन्हित करते हुए की जाने वाली तैयारियों के लिए कार्निवाल समिति के समस्त पदाधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। उन्होने कहा कि मसूरी पिछले वर्श आयोजित कार्निवाल में जो कार्यक्रम स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों द्वारा पसन्द किये गये ऐसे कलाकारों एवं कार्यक्रमों को पहली प्राथमिकता दी जायेगी तथा इस विन्टरलाईन कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को पहली प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होने कहा कि हमें 30 से अधिक कलाकरो द्वारा कार्निवाल में प्रतिभाग करने के लिए अपनी सहमति दी गयी है तथा अन्य स्टार कलाकारों के सम्बन्ध में भी समिति के सदस्यों द्वारा सम्पर्क किया जा रहा है, जिसके लिए 15 दिसम्बर से पूर्व ही कार्निवाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों का चयन कर लिया जायेगा। उन्होने मसूरी विन्टरलाईन महोत्सव में मसूरी में साफ-सफाई एवं रंगाई पुताई के भी निर्देष दिये तथा गांधी चैक से कार्यक्रम स्थल एवं नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत तक लाईटिंग व्यवस्था करने के भी निर्देष दिये। उन्होने कहा कि विन्टरलाईन महोत्सव में की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में टैण्डर आमंत्रित किये गये हैं जिनकी 15 तारीख तक प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि गढवाल टैरेस में भी स्केटिं राक क्लाईबिंग एवं जुड़ो के कार्यक्रम आई.टी.बी.पी द्वारा की जायेगी तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, इसी तरह षहीद स्थल झूलाघर में दिन में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा लण्ढौर में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। उन्होने कहा कि महोत्सव में फैषन षौ, माउन्टेन बाईकिंग, अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न स्तरों से करने के निर्देष दिये, जिसमें पर्यटकों को आकर्शित करने हेतु वीडियों क्लिप बनाकर प्रदेष के समस्त सिनेमाघरों में प्रदर्षित करने तथा प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया, रेडियो एफ.एम, सोषल मीडिया यथा फेसबुक, गूगल प्लस, यूट्यूब आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के साथ मुख्य समाचार पत्रों में विज्ञापन/कवरेज के द्वारा प्रचार-प्रसार करने एवं ब्रोषर/पोस्टर/होर्डिंग/बैनर आदि के माध्यम से प्रचारित करने के साथ देष के मुख्य षहरों में प्रेस कान्फे्रसिंग आयोजित कर प्रचार-प्रसार करने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
इस अवसर पर अध्यक्ष मसूरी नगर पालिका मनमोहन सिंह मल्ल ने निरीक्षण के अवसर पर जिलाधिकारी एवं समिति के सदस्यों से कहा कि माल रोड़ पर पड़ने वाली रेलिंग तथा कई स्थान जहां छूटे हुए हैं उन पर पैन्टिंग एवं पुताई की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जायेगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका मनमोहन सिंह मल्ल, अपर जिलाधिकारी प्रषासन अरविन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी मसूरी मीनाक्षी पटवाल, उप महाप्रबन्धक गढवाल मण्डल विकास निगम, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के.एस रावत, होटल एसोसियेषन के प्रदेष अध्यक्ष संदीप साहनी, अध्यक्ष होटल यूनियन मसूरी आर.एम माथुर सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं समिति के सदस्य मौजूद थे।