देहरादून: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन महिला सशक्तिकरण में एक बड़ा आयाम जोड़ते हुए जनपद में सामान्य अपराधों पर त्वरित प्रतिक्रिया करने तथा उसमें पारदर्शिता के साथ गतिशीलता लाने के मद्देनजर चीता पुलिस के रूप महिला दस्ते की शरूआत की गयी। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक एम.ए गणपति ने 24 महिला चीता पुलिस के दस्ते जिसमें कुल 48 महिलाएं शामिल हैं को हरी झण्डी दिखाते हुए रवाना किया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक एम.ए गणपति ने महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपने को साबित कर रही हैं, इसी क्रम में जनपद देहरादून से हीरो मोटो काप्र्स के सहयोग से महिला चीता पुलिस दस्ते की शुरूआत की जा रही है तथा इस दस्ते की कामयाबी के अनुसार अन्य जनपदों में भी तद्नुसार इसी प्रकार की व्यवस्था की जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल ने कहा कि कुल 48 महिला पुलिसकर्मी वाले दस्ते को सेल्फ डिफेंस, पैरामेडिक, वैपन हैंडलिंग, आर.टी सैट हैंडलिंग के साथ-2 अपराध हैंडलिंग, पुलिस व मोटर अधिनियम का प्रशिक्षण दिया गया है। यह महिला चीता पुलिस का दस्ते 22 शहर तथा 2 ग्रामीण इलाकों में मोबिलाईज किये जायेंगे, जो किसी भी सूचना पर तत्काल प्रतिक्रया देंगे।
इस अवसर पर ए.डी.जी अशोक कुमार व आर.एस मीणा, आई.जी संजय गुंज्याल व दीपम सेठ, डी.आई.जी पुष्पक ज्योति सहित हीरो मोटो काप्र्स के विजय सेठी, टीम इण्डिया एक्सपर्ट के नागेन्द्र मिश्रा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी/जवान उपस्थित थे।