लखनऊ: उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए नकलमुक्त परीक्षा कराने हेतु समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद को निर्देश दिये गये हैं तथा नकल माफियाओं के सिण्डीकेट को तोड़ने के लिये एसटीएफ को भी संलग्न किया है।
उक्त निर्देश के अनुपालन में अब तक की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत् हैः-
- जोन, सेक्टर को समुचित पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है।
- संवेदनशीलता का आंकलन कर प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं।
- उड़नदस्ता/सचल दल के साथ सशस्त्र आरक्षी की ड्यिूटी लगायी गयी है।
- परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर चतुर्दिक किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबन्धित है।
- ड्यिूटी में लगे पुलिस कर्मियों को उनके दायित्वों के बारे में भलीभाॅति ब्रीफ कर नकल विहीन परीक्षा सम्पादित करायी जा रही है।
- समय-समय पर जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
- परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा 144 दं0प्र0सं0 का पालन कराया जा रहा है।
- परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।
- प्रदेश में कुल 38,430 पुलिस कर्मी लगाये गये हैं।
- जनपद शाहजहाॅपुर में एक, जनपद प्रतापगढ़ में 6, वाराणसी में दो, मीरजापुर में एक, भदोही में एक, देवरिया में 6, कुशीनगर में 4, संतकबीरनगर में एक, श्रावस्ती में 5, मेरठ में एक, गाजियाबाद में एक, जनपद बागपत में 4 अभियोग पंजीकृत हुए हैं। जनपद जौनपुर में थाना लाइनबाजार पुलिस द्वारा एक अभियुक्त यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका छापते हुए गिफ्तार किया गया।
- एसटीएफ द्वारा बलिया में प्रधानाचार्य सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना रसडा पर अभियोग पंजीकृत कराकर जेल भेजा गया। जनपद इलाहाबाद में नकल कराते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना नैनी पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।