कृष्णा अभिषेक जल्द ही अपना नया कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं. पहले कहा जा रहा था कि उनके साथ इस शो में सुनील ग्रोवर भी होंगे लेकिन अब ताज़ा ख़बरों की माने तो सुनील ग्रोवर पूरी तरह से इस शो का हिस्सा नहीं होंगे बल्कि सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस देंगे. ताज़ा खबर ये भी है कि इस शो के सबसे ख़ास मेंबर हैं बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती. जी हां, मिथुन दा कृष्णा अभिषेक के शो में अली असगर, सुदेश लहरी, सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले के साथ कॉमेडी करते नज़र आयेंगे.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के एक सूत्र ने शो और मिथुन दा के बारे में बात करते हुए कहा “मिथुन कॉमेडी थिएटर के ओनर होंगे जो कृष्णा अभिषेक, अली असगर, सदेश लहरी, सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले को अपनी कंपनी में काम करने के लिए रखता है. वो उन लोगों से ये वादा कर काम पर रखता है कि वो एक दिन उनके साथ फिल्म बनाएगा. शो में खूब कॉमेडी होगी क्योंकि किसी भी मेंबर की आपस में नहीं पटेगी और इस वजह से सिचुएशनल कॉमेडी होगी. मिथुन दा बाकी कास्ट के साथ परफॉर्म करते दिखाई देंगे नाकि सिर्फ एक जज की तरह बैठ हसेंगे. मिथुन दा का भी कॉमिक सेंस कमाल का है. उनका करैक्टर बहुत धमाकेदार होगा. हम बेकार के जोक्स नहीं सुनेंगे”
चलिए ये सब जानकार तो साफ़ हो गया है कि अब कॉमेडी का लेवल एक कदम और ऊपर होने वाला है. शो में कृष्णा और मिथुन दा का तड़का तो होगा ही साथ ही सुनील ग्रोवर के गेस्ट अपीयरेंस से शो और मजेदार बन जायेगा.