मिस वर्ल्ड 2017 का ताज अपने सिर सजा चुकीं मानुषी छिल्लर ने सोमवार को अपने परिवार वालों के साथ प्रभादेवी के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए. जाने-माने मराठी अभिनेता और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आदेश सी. बांदेकर ने बताया, “वह यहां सुबह 5.15 अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए आईं थीं और उन्होंने मंदिर परिसर में कुछ समय बिताया.”
इसके बाद मानुषी ने ट्वीट किया, “मुंबई के दादर में सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश से आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर के आसपास सकारात्मकता थी.”
हरियाणा की मेडिकल की छात्रा ने 16 साल बाद भारत को यह ताज दिलाया था. उन्होंने हल्के नीले रंग का घाघरा-चोली-दुप्पटा पहना था. उन्होंने भगवा रंग की स्टॉल के साथ माथे पर बड़ा ‘तिलक’ लगाया था. वह दौरान उनके माता-पिता और भाई साथ थे.
बता दें कि कॉलेज में पहले साल मानुषी ने ‘मिस कैंपस प्रिंसेस’ का खिताब जीता था. जिसके बाद से विश्व सुंदरी बनने की लालसा उनके मन में जागी. आपको जानकर हैरानी होगी कि डॉक्टर पैरेंट्स के घर की बेटी मनुषी ने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन से पढ़ाई की है.