ऋषिकेश: विधान सभा अध्यक्ष कैम्प कार्यालय, ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मिसेज इंडिया क्लासिक प्रतियोगिता में डा0 ज्योति द्विवेदी द्वारा पुरस्कार एवं ताज जीतने पर बधाई एवं शुभकामना देते हुए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की।
डा0 ज्योति द्विवेदी एक गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर हाने के साथ-साथ एक आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने बहुत से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान भी पाया है डा0 ज्योति द्विवेदी उत्तराखण्ड में 21 वर्ष से रहती हैं। इस अवसर पर डा0 ज्योति द्विवेदी ने कहा कि उत्तराखंड मेरी कर्मभूमि है और ग्वालियर जन्मभूमि है।उन्होंने बताया कि उन्होंने मिसेज इंडिया क्लासिक पॉपुलर, मिसेज इंडिया क्लासिक टैलेंटेड के सब टाइटल सभी जीते हैं। डा0 ज्योति द्विवेदी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि मैं ऐसा कोई मंच पा सकूं जहां से मैं सामाजिक सेवा को बढ़ावा दे सकूं। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा बहुत से लोगों का इलाज किया गया है अब में इस मंच से लोगों को समाज सेवा के कार्यों को करने के लिए प्रेरित करने का काम करूंगी। इस मौके पर उनके पति प्लास्टिक सर्जन डा0 संजय द्विवेदी भी उनके साथ थे।