25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्य सचिव आलोक रंजन कमाण्ड सेण्टर में गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मण्डल स्तरीय अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आवश्यक निर्देश देते हुये।

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के 12 नगरों में इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम (आई0टी0एम0एस0) एवं स्मार्ट सिंटी सर्विलांस परियोजना को शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि परियोजना को और अधिक व्यावहारिक एवं प्रभावी बनाये जाने हेतु अंतिम निर्णय से पूर्व संबंधित मण्डलायुक्तों के साथ फील्ड स्तर पर विस्तृृत चर्चा अवश्य की जाये। प्रदेश में बेहतर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से प्रदेश में शीघ्र ही इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम (आई0टी0एम0एस0) योजना की शुरुआत प्रदेश के 12 जनपदों-लखनऊ, आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, मुरादाबाद, मेरठ कानपुर, अलीगढ़, गाजियाबाद, बरेली एवं गौतमबुद्धनगर जिले में प्रथम चरण में की जायेगी।
मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन आज कमाण्ड सेन्टर, एनेक्सी में सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक कर मण्डल स्तरीय अधिकारियों को वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि योजना के सफल क्रियाान्वयन के लिये जरूरी आवश्यक स्टाफ की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि व्यवस्ततम समय में नगरीय क्षेत्र में लागू नो एंट्री जोन में भारी वाहनों के अलावा ट्रैक्टर ट्राली आदि के व्यावसायिक उपयोग पर भी प्रतिबंध लगाये जाने पर गंभीरता से विचार किया जाय। उन्होंने कहा कि निरन्तर वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण यातायात पर बढ़ते दबाव को देखते हुए नये वाहनो के रजिस्ट्रेशन से पूर्व उनकी पार्किंग की समुचित व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित करायी जाये।
श्री रंजन ने बताया कि इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम (आई0टी0एम0एस0) के तहत प्रथम चरण में चयनित 12 नगरीय क्षेत्रों मंे 931 चैराहो का सुदृृढ़ीकरण, 913 मांग उत्तरदायी यातायात संकेतो (क्मउंदक त्मेचवदेपअम ज्तंििपब ैपहदंसे), 621 यातायात निगरानी कैमरा (ज्तंििपब ैनतअमपससंदबम ब्ंउमतंद्ध 45 लाल बत्ती के उल्लंघन का पता लगाने(त्मक स्पहीज टपवसंजपवद क्मजमबजपवदद्ध 197 चर संदेश साइन बोर्ड (टंतपंइसम डमेेंहम ैपहद ठवंतकेद्ध 291 हवासील संकेतांे (च्मसपबंद ैपहदंसेद्ध की स्थापना करायी जायेगी। इसी प्रकार स्मार्ट सिटी सर्विलांस योजना के तहत 2,604 फिक्सड कैमरा, 732 पी0टी0जेड0 कैमरा, 639 एनपीआर कैमरा, 576 पीए सिस्टम, 84 इमेरजेन्सी काल बाक्स व 210 वीडियों एनालिटिक्स लगाये जायेंगे।
योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से योजना के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुये इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम के तहत नान आई0टी0 कम्पोनेन्ट के तहत चैराहांे में सुधार यातायात संकेत की स्थापना व सड़क पर चिन्हंाकन का अंकन कराये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त प्रस्तावित योजना को सभी मण्डलायुक्तों के समक्ष प्रस्तुतीकरण का निर्देश दिया गया। इस योजना में आई0टी0 कार्यों के तहत सुदृढ़ यातायात प्रणाली की स्थापना की जायेगी तथा ट्रैफिक सर्विलांस कैमरे स्थापित किये जायेगे। योजना के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनो का चिन्हांकन विशेष कैमरों के माध्यम से किया जायेगा, जो वाहन की नम्बर प्लेट पढ़ने में सक्षम होगे और इस कार्यवाही को ई-चालान सिस्टम से जोड़ा जायेगा। रोड मार्किंग, परिवर्तनशील साइन बोर्ड, एरिया ट्रैफिक मैनेजमेन्ट, कारीडोर मैनेजमेन्ट, सिटी ट्रैफिक एवं सर्विलांस सेन्टर आदि की व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है। इस योजना में जन सहभागिता बढ़ाने हेतु इसे सोशल मीडिया के माध्यम से भी जोड़ा जायेगा।
बैठक/वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में प्रमुख सचिव गृृह श्री देबाशीष पण्डा, पुलिस महानिदेशक श्री जावीद अहमद, सचिव गृृह श्री कमल सक्सेना, अपर पुलिस महानिदेशक यातायात श्री अनिल अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायंे श्री आर0के0विश्वकर्मा के अलावा गृृह, नगर विकास, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, परिवहन विभाग, ऊर्जा विभाग, लोक निर्माण तथा यातायात विभाग आदि के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। फील्ड स्तर पर 12 जनपदों से जुड़े मण्डलायुक्तों एवं जोनल आई0जी0 के अलावा जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More