उत्तरकाशी: मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने जिला उद्योग केन्द्र परिसर उत्तरकाशी बाजार में संचालित किसान आउटलेट का निरीक्षण किया। उन्होने जिलाधिकारी डॉ आशीष चैहान द्वारा किये गए इस अभिनव पहल को सराहनीय कार्य बताया। उन्होने स्थानीय उत्पाद सामाग्री का निरीक्षण कर संकलित एवं विक्रय की जानकारी ली।वहीं उन्होने किसान मिल्क पार्लर का निरीक्षण किया। स्थानीय स्तर से संकलित दूध से बनाये गये विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री एवं दूध, आदि पेय के बारे में जानकारी ली।
जिस पर पार्लर व्यवस्थापक ने बताया कि करीब 5000 ग्रामीण परिवारों से दूध व अन्य उत्पाद संकलित किया जा रहा है। जिससे उक्त योजना से उन परिवारों का आजीविका जुडा है।इस अवसर पर विधायक श्री गोपाल सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक श्री ददन पाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।