लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय ऊर्जा एवं कोयला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भंेट की। मुलाकात के दौरान प्रदेश में विद्युत आपूर्ति में अपेक्षित सुधार सहित उत्पादन एवं पारेषण (Transmission) जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी मंत्रणा हुई।
मुख्यमंत्री द्वारा उल्लेख किया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार 14 अपै्रल, 2017 से रात्रिकालीन विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सहित जनपद मुख्यालयों पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालयों को 20 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था कर रही है। भारत सरकार के साथ सभी के लिए ऊर्जा कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए विद्युत आपूर्ति एवं उत्पादन में सुधार की आवश्यकता है, जिससे कि अक्टूबर, 2018 से पूरे प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा सके।
विद्युत व्यवस्था के सुधार हेतु जहां निजी तथा सरकारी क्षे़़त्र में उत्पादन इकाइयों को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं विद्युत इकाइयों के विस्तारीकारण की भी योजनाएं चलाई जा रही हैं। विद्युत क्षति को कम करने के लिए ट्रान्समिशन व्यवस्था को सुधारा जा रहा है। पूर्व में क्षतिग्रत ट्रांसफार्मर बदलने में एक लम्बी प्रक्रिया के साथ-साथ समय भी अधिक लगता था। प्रदेश सरकार द्वारा यह पहल की गई है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों मंे 48 घंटे में तथा शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे मंे क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को प्राथमिकता के आधार पर बदला जाए।
इस अवसर पर केन्द्रीय ऊर्जा एवं कोयला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने विद्युत आपूर्ति मंे सुधार, कोयला आपूर्ति, नई ऊर्जा उत्पादन इकाइयों की स्थापना तथा ऊर्जा के क्षेत्र में नवीन तकनीक को अपनाने हेतु आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा भी मौजूद थे।