लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद आगरा की तहसील फतेहाबाद स्थित ग्राम नगरिया पहुंचकर गत शुक्रवार को जनपद एटा में मार्ग दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से भेंट कर उनके प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। इस मौके पर उन्होंने दुर्घटना में घायलों से मिलकर उनका हालचाल लिया और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुल 48 लाख 50 हजार रुपए धनराशि के चेक दुर्घटना में मृतकों के परिजनों और घायलों को प्रदान किए। दुर्घटना में मृत श्री शैतान सिंह, श्री ओमवीर सिंह, श्री नेत्रपाल सिंह, श्री प्रवेन्द्र सिंह, श्री गिरन्द सिंह, श्री पद्म सिंह, श्री चरण सिंह, श्री पद्म सिंह पुत्र श्री शोभाराम, श्री मुकेश, श्री लवकुश, श्री प्रशान्त, श्री विजय सिंह, श्री सनी, श्री रामवृज तथा श्री खरगजीत उर्फ राजेन्द्र सिंह के परिजनों को मुख्यमंत्री ने 02-02 लाख रुपए धनराशि का चेक प्रदान किया।
ज्ञातव्य है कि इस मार्ग दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों के लिए 02-02 लाख रुपए, गम्भीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए तथा मामूली रूप से घायलों के लिए 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में की गयी थी।
इस अवसर पर पशुधन मंत्री श्री एस0पी0 सिंह बघेल, ग्राम विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 महेन्द्र सिंह, सांसद श्री राम शंकर कठेरिया, श्री बाबूलाल चैधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।