लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि राज्य सरकार बिना भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नौजवानों के रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य, किसानों का ऋण मोचन, कानून व्यवस्था जैसे विभिन्न कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज जनपद गोरखपुर में पं0 दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के प्रांगण में श्रम विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने 678 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगलमय एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। योगी जी ने नवदम्पत्ति पूजा-अरुण, बबिता-संजीव, अंजलि-अनुज, बबिता-अशोक, दुर्गा-रवीश, ज्योति-रामजियावन, विमला-अरविन्द, रेशमा-सलीम को विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल भी वितरित की र्गइं। श्रम विभाग द्वारा सामूहिक विवाह समारोह में प्रत्येक नवदम्पत्ति को एक-एक पौधा भी दिया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ‘ग्राम स्वराज अभियान’ संचालित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत प्रदेश सरकार के मंत्री, अधिकारीगण अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव में जाकर जनसामान्य को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। इसके अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, शौचालय निर्माण, सौभाग्य योजना एवं अन्य योजनाओं का कैम्प लगाकर लाभ दिलाया जा रहा है। योगी जी ने हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए घोषणा की कि मेधावी छात्र-छात्राओं को लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में नकलविहीन बोर्ड परीक्षा कराई गई, ताकि प्रदेश के युवाओं की ऊर्जा एवं प्रतिभा का प्रदेश को लाभ मिल सके। प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए श्रम विभाग की योजना की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आशीर्वाद नवविवाहित जोड़ों को मिला है। समारोह को पशुधन एवं मत्स्य राज्यमंत्री श्री जय प्रताप निषाद, सांसद श्री कमलेश पासवान, सांसद श्री पंकज चैधरी, विधायक डाॅ0 राधामोहन अग्रवाल, श्री उपेन्द्र शुक्ल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री रीता श्रीवास्तव ने किया तथा श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री श्री मनोहर लाल मन्नु कोरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
सामूहिक विवाह समारोह में 603 जोड़ों की शादी सनातन पद्धति, 50 बौद्ध पद्धति से तथा 25 इस्लाम पद्धति से विवाह कराया गया। प्रत्येक जोड़े के सुखमय भविष्य के लिए उनके खाते में 65 हजार रुपए भी उपलब्ध कराए गए हैं। पात्र जोड़ों को निःशुल्क आवास, शौचालय, उनके बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं मेधावी बच्चों को स्किल डेवलेपमेण्ट कार्यक्रम का लाभ दिलाया जाएगा।इस अवसर पर सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह, कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।