लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व राज्य सभा सदस्य भदन्त डाॅ0 धम्म वीरियो के निधन पर गहरा दुःख किया है। अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डाॅ0 धम्म वीरियो ने आजीवन शोषितों व पीड़ितों के लिए संघर्ष किया। वे बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी के अनन्य अनुयाई थे। योगी जी ने कहा कि डाॅ0 धम्म वीरियो ने हमेशा दलितों व वंचितों के बीच सामाजिक जागृति पैदा करने का काम किया। डाॅ0 धम्म वीरियो को गरीबों व वंचितों के लिए दिन-रात काम करने वाला एक अहर्निश समाजसेवी बताते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि उनके निधन से इन वर्गों के लिए गम्भीरता से काम करने वाला एक सच्चा हितैषी अब हमारे बीच नहीं है।ज्ञातव्य है कि डाॅ0 धम्म वीरियो जी का हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली में निधन हो गया था। वे 88 वर्ष के थे। डाॅ0 वीरियो आॅल इण्डिया भिक्षु संघ के संघ नायक भी थे।