लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विख्यात लोक गायिका श्रीमती मैनावती देवी श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्रीमती मैनावती देवी ने आकाशवाणी, गोरखपुर के माध्यम से भोजपुरी की जो सेवा की, वह सदैव अविस्मरणीय रहेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्रीमती मैनावती देवी आजीवन लोक गीतों को प्रचारित एवं प्रसारित करने के लिए प्रयासरत रहीं। उन्होंने ऐतिहासिक, धार्मिक एवं स्थानीय परम्पराओं पर केन्द्रित अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से भोजपुरी लोक संगीत को समृद्ध किया। श्रीमती मैनावती जी ने नवोदित कलाकारों, विशेष रूप से बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रोत्साहित किया। उनके निधन से भोजपुरी संगीत जगत की जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई होना कठिन है।