लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न जिलों के 73 जरूरतमंद लोगांे को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 1 करोड़ 8 लाख 7 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री जी द्वारा यह वित्तीय मदद किडनी, कैंसर, हृदय, कूल्हे, न्यूरो, हड्डी, प्लास्टिक सर्जरी, लिवर, पेनक्रियाज ट्यूमर आदि से सम्बन्धित गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है।
मुख्यमंत्री जी द्वारा किडनी रोग के इलाज हेतु जनपद फतेहपुर की श्रीमती हासमा अमजद, इलाहाबाद के श्री इन्द्र कुमार, गाजीपुर की श्रीमती सविता सिंह, कन्नौज की सुश्री नीलम यादव, कानपुर नगर के श्री मो0 जाकिर एवं श्री अजब सिंह सहित अन्य किडनी मरीजों को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।
इसी प्रकार, जनपद बाराबंकी की श्रीमती लल्ली देवी, महराजगंज के श्री केशव पाण्डेय, वाराणसी के श्री शहाबुद्दीन अंसारी, इलाहाबाद की श्रीमती बचैनी देवी एवं श्री मो0 खालिद, इटावा के श्री मुहम्मद जलील, मैनपुरी के श्री अलीम, कानपुर नगर के श्री शैलेन्द्र कुमार सहित कई अन्य मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गयी।
जनपद महराजगंज के श्री राकेश यादव, वाराणसी की श्रीमती उर्मिला देवी, बलिया के श्री तुलसी प्रसाद, लखनऊ की श्रीमती अंजू गुप्ता, कानपुर नगर की श्रीमती रचना त्रिपाठी सहित अन्य मरीजों को हृदय के उपचार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
इलाहाबाद के श्री रवि गुप्ता को कूल्हेे के इलाज हेतु, महोबा के श्री राम कुमार नायक एवं मास्टर मो0 रज्जाक को न्यूरो के इलाज हेतु, बलरामपुर के श्री मनोज कुमार तथा लखनऊ के श्री शफीक को हड्डी के उपचार के लिए, लखनऊ के मास्टर तिमोथी थापा को प्लास्टिक सर्जरी हेतु, कानपुर नगर के श्री संजीव कुमार सिंह को लिवर के इलाज हेतु व कानपुर नगर की श्रीमती पूनम द्विवेदी को पेनक्रियाज ट्यूमर के इलाज के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गई।